भारत-पाक के बीच डाक सेवा शुरू

अमृतसर, 21 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नियमों की उल्लंघना करते भारत के साथ 22 अगस्त को बंद की पोस्टल सेवा को लगभग तीन महीने बाद दोबारा शुरू कर दिया गया है। भारत के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा किए गए निर्देशों के बाद अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर स्थापित आरएसएस (रेलवे मेल सर्विस) कार्यालय से आज सवेरे भारतीय डाक के बंद बोरे डाक विभाग की वैन द्वारा अटारी सरहद हाल भेजे गए। जिसके बाद एंटेग्रेटिड चैक पोस्ट अटारी (आईसीपी) के ज़ीरो लाईन के पाकिस्तान स्टेट पोस्ट विभाग व भारतीय डाक विभाग ने भारतीय समय अनुसार लगभग सुबह 11.30 बजे डाक के थैलों का आदान-प्रदान किया। इस मौके पर दोनों तरफ से सुरक्षा दस्ते, कस्टम विभाग के डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। भारतीय डाक द्वारा वाहन पाकिस्तान से आए डाक थैले रखे जाने के बाद कसटम काऊंटर पर उनकी स्कैनिंग की गई व अमृतसर पहुंचने पर पूरी मुस्तैदी के साथ थैले सुबह जांच के लिए दिल्ली स्थित डीआईएम कार्यालय में भेज दिए गए।  जहां पाकिस्तान द्वारा डाक में पहुंचे दस्तावेजों की बारीकी से जांच किए जाने के बाद सभी दस्तावेज भारतीय डाक विभाग को संबंधित स्थानों पर भेजने के लिए दिए जाएंगे।