अकाली दल की बैठक के बाहर से नौजवानों को उठाने के विरुद्ध रोष प्रदर्शन  

लुधियाना, 04 दिसंबर - (पुनीत बावा) - शिरोमणि अकाली दल की मीटिंग के दौरान पुलिस की ओर से नौजवानों को उठाकर ले जाने के विरोध में अकालियों ने सड़क रोककर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नौजवानों को छोड़ने की मांग तक अकालियों ने धरना जारी रखने का ऐलान किया है। 

#अकाली दल
# बैठक
#बाहर
#नौजवानों
#उठाने
#विरुद्ध
#प्रदर्शन