बारिश के चलते माघी जोड़ मेला कान्फ्रेंस के किये गए अन्य प्रबंध - विधायक रोज़ी बरकन्दी

श्री मुक्तसर साहिब,13 जनवरी - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - आज प्रातःकाल करीब 7 बजे से शुरू हुई भारी बारिश ने श्री मुक्तसर साहिब को जल-थल करके रख दिया है। आज से ही शुरू हुए श्री मुक्तसर साहिब के ऐतिहासिक माघी मेले के पहले दिन जोड़ मेले के कारण देश-विदेश से संगत यहां पहुंचनी थी परन्तु भारी बारिश ने इसको काफी प्रभावित किया है। माघी के पहले दिन शिरोमणि अकाली दल (बादल) द्वारा की जाने वाली विशाल कान्फ्रेंस को लेकर जिला प्रधान और हलका विधायक कंवरजीत सिंह रोज़ी बरकन्दी के नेतृत्व में करीब एक महीने से तैयारियां जोरों के साथ चल रही थी और 20 दिनों से बड़ा पंडाल लगाया जा रहा था परन्तु आज बारिश के कारण कान्फ्रेंस वाली जगह पर पानी भर गया और सारा सामान भीग गया। इस संबंधी बरकन्दी ने 'अजीत' के साथ बातचीत करते कहा कि कान्फ्रेंस हर हालत में होगी परन्तु इस संबंधित जगह के परिवर्तनीे प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका जायजा लेने के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी बाद दोपहर 3 बजे यहां पहुंच रहे हैं।