महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 35 लोगों की रिपोर्ट आई नैगेटिव
पठानकोट, 27 अप्रैल - (आर सिंह) - पठानकोट के निजी अस्पताल की कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 35 लोग जिनके नमूने जांच के लिए अमृतसर भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी पुष्टि एसएमओ पठानकोट डॉ. भुपिन्दर सिंह ने की।
#महिला डॉक्टर
#संपर्क
#रिपोर्ट
# नैगेटिव