बिहार में रेल भर्ती में अनियमितताएं को लेकर छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रेन रोकी


पटना, 26 जनवरी - बिहार के जहानाबाद में रेल भर्ती में अनियमितताएं को लेकर छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर ट्रन रोकी। इस मौके एक छात्र ने बताया, “परीक्षा के नतीजों में काफी अनियमितताएं हैं। एक-एक परीक्षार्थी को 4 अलग-अलग पोस्ट के लिए चयनित किया गया है। अब इससे जो वैकेंसी होगी उसको कैसे भरा जाएगा?” 

इस दौरान ट्रेन में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। एक छात्र ने बताया, “परीक्षा के नतीज़ों में काफी अनियमितताएं हैं। एक-एक परीक्षार्थी को 4 अलग-अलग पोस्ट के लिए चयनित किया गया है। अब इससे जो वैकेंसी होगी उसको कैसे भरा जाएगा?”

गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। कार्रवाई जारी है।"