इंडियन वेल्स टैनिस टूर्नामैंट: राओनिक-थिएम सैमीफाइनल में

वाशिंगटन, 15 मार्च (वार्ता) : कनाडा के मिलोस राओनिक ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सैमीफाइनल में जगह बना ली है जिसके साथ वह अपने करियर के पहले मास्टर्स 1000 खिताब के करीब पहुंच गये हैं। राओनिक ने क्वार्टरफाइनल में सर्बिया के मिमोएर केचमानोविच को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। 19 साल के केचमानोविच करियर में पहली बार टूर क्वार्टरफाइनल में खेल रहे थे हालांकि वह हाथ आये तीनों ब्रेक अंकों को भुना नहीं सके। एक अन्य मैच में 18वीं सीड गाएल मोंफिल्स पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम के खिलाफ मैच से हट गये। थिएम ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां वह राओनिक के खिलाफ उतरेंगे। महिलाओं के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी की आठवीं सीड एंजेलिक केर्बर ने अमेरिका की वीनस विलियम्स को 7-6, 6-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली जहां वह विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा से भिड़ेंगी, जो टूर्नामेंट में एकमात्र टॉप सीड खिलाड़ी रह गयी हैं। प्लिस्कोवा ने स्विटजरलैंड की युवा खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिस को हराया।