टिकट पर पीएम मोदी की फोटो छपने पर रेलवे के दो कर्मचारी सस्पेंड

नई दिल्ली,16 अप्रैल - यूपी के बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो रेल टिकट पर छपने के मामले में  रेलवे के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यहां के एडीएम ने बताया, “13 अप्रैल को टिकट कर्मचारी ने गलती से पुराने टिकट की शीट पर प्रिंट कर टिकट दे दी। इस मामले में कार्रवाई की गई है।”

#टिकट
#पीएम मोदी
#फोटो
# छपने
# रेलवे
#कर्मचारी
#सस्पेंड