सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सनी देओल

धारीवाल,13 मई - (स्वर्ण सिंह) - यहां के नजदीकी गांव सोहल के समीप गुरदासपुर-अमृतसर राष्ट्रीय हाईवे पर लोकसभा हलका गुरदासपुर से अकाली-भाजपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल आज सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक, सनी देओल अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ गुरदासपुर से फतेहगढ़ चूड़ियां में एक बैठक के लिए जा रहे थे। इस दौरान जब वह राष्ट्रीय हाईवे पर पड़ते गांव सोहल के नजदीक पहुंचे, तो उनकी गाड़ी का अगला टायर अचानक फट गया, जिस कारण उनके काफिले की कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक गाड़ी डिवाइडर पर जा चढ़ी। इस हादसे में सनी देओल बाल-बाल बच गए परन्तु गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आर -1 मनजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और सनी देओल को किसी अन्य गाड़ी के द्वारा फतेहगढ़ चूड़ियां रवाना करके उन्होंने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

#सड़क हादसे
#बचे
#सनी देओल