वाराणसी में सभी घाटों पर गंगा आरती का एलईडी स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण होगा

नई दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) : केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सी.पी.डब्ल्यू.डी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और सभी घाटों पर गंगा आरती के सीधे प्रसारण के लिये बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाएगा। केन्द्र सरकार की मुख्य निर्माण कंपनी सीपीडबल्यूडी के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा नदी के बीच प्रस्तावित गलियारे पर भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। योजना के अनुसार विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का भी इन एलईडी स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। एक अधिकारी के अनुसार परियोजना पर करीब 11.5 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।