देश के अलग-अलग हिस्सों से सेना के दस्ते हथियारों समेत कश्मीर के लिए रवाना

फतेहगढ़ साहिब, 24 अगस्त - (अरुण आहूजा) - जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कई दिन तनावपूर्ण बनी रही स्थिति के बाद अब केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में कोई नई मूवमैंट होने की संभावना दिखाई दे रही है। इस का खुलासा उस समय हुआ जब सैंकड़ों की संख्या में सेना के दस्ते हथियारों से भरे वाहनों समेत एक रात रुकने के लिए फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सेना के दस्ते पहले थाना सरहिंद में पहुंचे, जहां से सरहिंद थाने की पुलिस द्वारा इतने बड़ी संख्या में सैनिकों के हथियारों समेत रात भर रुकने के लिए कथित तौर पर कोई सुरक्षित और योग्य जगह न होने का हवाला देते उनको थाना फतेहगढ़ साहिब की पुलिस के साथ संपर्क करने की सलाह दी गई। जिसके उपरांत सेना की गाड़ियों का नेतृत्व कर रहे भारतीय सेना के एक अधिकारी थाना फतेहगढ़ साहिब में थाना प्रमुख इंस्पेक्टर जीइस सिकन्द से मिला।