अब तकनीकी शिक्षा संस्थानों में छात्रों की भी लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

चंडीगढ़, 24 अगस्त - तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से इस वर्ष छात्रों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने की व्यवस्था शुरू की जायेगी। इस संबंधी फैसला आज तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में चन्नी ने तकनीकी विभाग के सभी आधिकारियों और प्रिंसिपल को यह निर्देश दिए कि सभी सरकारी बहु-तकनीकी कॉलेजों में आधिकारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए सभी ज़रुरी प्रबंध किये जाएं।