पंजाब की मंडियों में पिछले साल से डेढ़ गुणा अधिक आया धान

खन्ना, 14 अक्तूबर (हरजिंदर सिंह लाल): चाहे पंजाब की मंडियों में इस वर्ष धान की आमद एक रिकार्ड कायम कर रही है पर अभी तक किसानों द्वारा पिछले 14 दिनों में बेचे धान के एक भी दाने की अदायगी नहीं हुई। हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि यह अदायगी कल से शुरू हो जायेगी। आज शाम तक पिछले वर्ष से लगभग डेढ़ गुणा अधिक धान मंडियों में आ चुका है और इतनी ही खरीद भी हो चुकी है, इस बीच पंजाब की मंडियों में बिके पर बिना लादान हुए धान के अंबाल लगे हुए हैं। पंजाब की मंडियों में आज शाम तक 21.67 लाख टन धान आ चुका था, जिसमें बासमती भी शामिल है जबकि पिछले वर्ष आज तक मात्र 14.58 लाख टन धान ही मंडियों में आया था। अमृतसर ज़िला धान की आमद में पहले स्थान पर चल रहा है, जबकि तरनतारन दूसरे स्थान पर है और बरनाला सबसे पीछे है। अमृतसर में 361043 टन धान, गुरदासपुर में 86318 टन, होशियारपुर में 87560 टन, जालंधर में 159012 टन, कपूरथला में 193128 टन, पठानकोट में 3401 टन, नवांशहर में 65490, तरनतारन में 320312, बरनाला में 1804, फतेहगढ़ साहिब में 39108 टन, पटियाला में 195815 टन, रोपड़ में 32279 टन, संगरूर में 37598 टन, मोहाली में 39006 टन, बठिंडा में 9274 टन, फरीदकोट 93460, फाज़िल्का में 39336 टन, फिरोज़पुर में 239826 टन, लुधियाना में 89147 टन, मानसा में 5731, मोगा 15397 टन और मुक्तसर में 43327 टन धान पहुंचा। धान की अदायगी संबंधी खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि धान की अदायगी कल मंगलवार से शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि धान की अदायगी हेतु पैसे की कोई कमी नहीं है। दरअसल बिके हुए धान के बिल ही पेश नहीं किये गये थे।