फिल्म ‘डाका’ का दर्शक खूब आनंद लेंगे : गिप्पी ग्रेवाल

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (अजायब सिंह औजला): पंजाबी सिनेमा को कोई दो दर्जन के करीब फिल्में देने वाले प्रसिद्ध गायक, अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक गिप्पी ग्रेवाल ने चंडीगढ़ में ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते कहा कि उनकी पहली आई फिल्म ‘जट जेम्स बांड’ को आगे बढ़ाते पंजाबी फिल्म ‘डाका’ को दर्शकों के समक्ष किया जा रहा है और उम्मीद भी है कि दर्शक इस फिल्म का खूब आनंद उठा सकेंगे। गुलशन कुमार और टी-सीरिज ने हंबल मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर फिल्म डाका का निर्माण किया है जो 1 नवम्बर 2019 को दुनिया भर में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म की प्रमोशन सम्बन्धी चंडीगढ़ में गिप्पी ग्रेवाल के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जरीन खान, अभिनेता राणा रणबीर, प्रिंस के.जे. द्वारा भी शमूलियत की गई। गिप्पी ने कहा कि जिस मेहनत से बलजीत सिंह दियो द्वारा फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ फिल्म के तकनीकी पक्ष को महत्व दिया गया है उससे फिल्म की सारी ही टीम काफी उत्साहित है। सुन्दर पंजाबन मुटियार का भ्रम डालने वाली अभिनेत्री जरीन खान ने कहा कि मैं गिप्पी ग्रेवाल के साथ अभिनय करने के समय सहज महसूस करती हूं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उसने पंजाबी सिनेमा में पहली फिल्म गिप्पी ग्रेवाल के साथ ही फिल्म ‘जट जेम्स बांड’ की थी। पंजाबी फिल्म के लेखक, अभिनेता एवं निर्देशक राणा रणबीर ने इस अवसर पर बातचीत करते कहा कि यह ‘डाका’ फिल्म एक सस्पैंस थ्रिल का एक ऐसा जोनर है जिससे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक ज्यादा प्रयोग नहीं हुआ, परन्तु इस फिल्म में जो बलजीत दियो ने इस फिल्म का निर्देशन किया है वह किसी बालीवुड थ्रिल फिल्म से कम नहीं।