पराली को आग लगाने वाले किसानों पर होगी कानूनी कार्रवाई : धर्मसोत

श्री मुक्तसर साहिब, 19 अक्तूबर (रणजीत सिंह ढिल्लों) : जलालाबाद उप-चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर आवला के चुनाव प्रचार में शामिल होने के बाद श्री मुक्तसर साहिब में पहुंचे पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसात ने प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान बताया कि उपचुनावों में लोग अकाली-भाजपा गठबंधन को करारी शिकस्त देंगे और अढ़ाई वर्षों की कैप्टन सरकार की बढ़िया कारगुजारी को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि जलालाबाद में जिस बुलंदी से सुखबीर सिंह बादल आए थे और उस बुलंदी से ही वापिस होंगे। उन्होंने कहा कि पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर पंजाब सरकार पूरे प्रबंध कर रही है और इस दिवस को समर्पित वन विभाग द्वारा हर गांव, शहर में 550 पौधे लगाए गए हैं। दूषित हो रहे वातावरण व धान की पराली को आग लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बेहद बुरा रुझान है, धुएं से मानवता व जीव जंतुओं, पशु-पक्षियों की सेहत को भारी नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।