जलालाबाद उपचुनाव : पुलिसकर्मियों समेत बीएसएफ और पीएपी जवानों की कंपनियों की तैनाती

फाजिल्का, 20 अक्तूबर - (प्रदीप कुमार) - जलालाबाद के उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में करवाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ-साथ हलके में बीएसएफ और पीएपी जवानों की कंपनियों को तैनात किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते फाजिल्का जिला पुलिस प्रमुख भूपिंदर सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले  शरारती तत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी और बुरे तत्वों पर पुलिस टीमों द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही है, जिससे पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया जा सकें। उन्होंने बताया कि हलके में 375 पुलिसकर्मियों नियुक्त किये गए हैं, जिसमें बीएसएफ की दो और पीएपी जवानों की तीन कंपनियों को भी शामिल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि 22 पेट्रोलिंग पार्टियां हलके में निरंतर गश्त करती रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हलका जलालाबाद को सुरक्षा के मद्देनजर चार सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी पूरी निगरानी के लिए प्रत्येक सेक्टर में एक एसपी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की समस्या पेश आने पर हलके के लोगों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किये गए हैं। 

#जलालाबाद उपचुनाव
# पुलिसकर्मियों
#बीएसएफ
#पीएपी जवानों
# कंपनियों
# तैनाती