सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचाने में असफल रहे कांग्रेसी : कैप्टन संधू

लुधियाना, 25 अक्तूबर (अ.स.): दाखा क्षेत्र से उपचुनाव हारे कांग्रेसी प्रत्याशी कैप्टन संदीप संधू ने कहा है कि कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता चुनावों में सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचाने में असफल रहे हैं और इसलिए वह स्वयं को इसका जिम्मेवार मानते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते कै. संधू ने कहा कि वह लोगों द्वारा उनके विरुद्ध दिए गए फतवे को सहर्ष स्वीकार करते हैं और अगले अढ़ाई वर्ष तक वह दाखा के लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस समय दौरान वह दाखा की कायाकल्प कर देंगे। उन्होंने दाखा के मतदाताओं द्वारा दिए प्यार हेतु उनका धन्यवाद किया। कैप्टन संधू ने बताया कि पार्टी नेताओं द्वारा हार की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने माना कि सरकार की नीतियां वह पूरी तरह से दाखा के मतदाताओं तक नहीं पहुंचा सके। उन्होंने बताया कि हार के लिए किसी एक व्यक्ति या नेता को जिम्मेवार ठहराना गलत होगा। उन्होंने बताया कि कुछ कमियां तो अवश्य रह गई हैं जिस कारण वह लोगों के दिलों में पूरी तरह से उतरने में सफल नहीं हो सके। कैप्टन संधू ने बताया कि उनको 52 हज़ार के करीब मतदाताओं ने वोटें डाली हैं और वह उन मतदाताओं को अब धोखा नहीं दे सकते, इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है कि वह अपना आवास भी दाखा क्षेत्र में रखकर लोगों की पूरी तरह से सेवा करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि दाखा क्षेत्र में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर विधायक संजय तलवाड़, नगर निगम मेयर बलकार सिंह संधू, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन सुब्रहमण्यम एवं कौंसलर ममता आशु भी उपस्थित थे।