तरनतारन पुलिस ने नकली सीआईडी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

तरनतारन, 8 नवम्बर - (विकास मरवाहा) - तरनतारन पुलिस ने नकली सीआईडी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी क्षेत्र में खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बता कर धौंस जमाता था और लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। आरोपी गांव नौशहरा  पनवा के सरकारी स्कूल में ईटीटी शिक्षक की नौकरी कर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी गौरव तुरा ने बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र में रहने वाला कपिल कांत शास्त्री तरनतारन जिला के नौशहरा पनवा गांव के सरकारी स्कूल में ईटीटी शिक्षक है। आरोपी ने खुद का नकली सीआइडी इंस्पेक्टर का पहचान पत्र बना रखा था। जिसके बल पर वह लोगों में अपनी धौंस जमाता था और लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सीआईडी का नकली पहचान पत्र बरामद किया है। एसपी गौरव तुरा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।