15 लाख के लगभग श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में हुए नतमस्तक

सुल्तानपुर लोधी, 12 नवम्बर (अमरजीत कोमल/बलविंदर लाडी/मनोज शर्मा): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आज देश-विदेश की 15 लाख के लगभग श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब और शहर में अन्य गुरुद्वारों में नतमस्तक हो गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। आज सुबह से ही गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में संगतों का जन सैलाब उमड़ा हुआ था और संगतें लाईनों में माथा टेकने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गए। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने के प्रोग्राम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। 
राष्ट्रपति के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने उपरांत उनको आगे बढ़ने का अवसर मिला। जिस कारण गुरु घर में श्रद्धा से माथा टेकने आई संगतों को लगभग दो घंटे माथा टेकने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी। पंजाब सरकार की ओर से बनाए गए मुख्य पंडाल के सामने बाबा नरिंदर सिंह और बाबा बलविंदर सिंह हजूर साहिब वालों और बस स्टैंड के सामने बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले, बाबा मान सिंह पिहोवे वाले, बाबा अवतार सिंह सुर सिंह वाले, बाबा हरबंस सिंह दिल्ली वालों सहित श्रद्धालुओं ने लाखों की संख्या में संगतों ने लंगर चखा। रात साढ़े 9 बजे तक खबर ही ये सत्र लिखे जाने तक संगत बड़ी संख्या में माथा टेकने आ रहे थे।

#15 लाख