दिल्ली में नकली जीरा बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश
नई दिल्ली, 20 नवंबर - दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बवाना में नकली जीरा बनाते थे। जीरा मिलावटी नहीं था, यह पूरी तरह से नकली था। इसके लिए वे घास, पत्थर के पाउडर और शीरा (गुड़ के अवशेष) का इस्तेमाल करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
#दिल्ली
#नकली जीरा
# गैंग
#पर्दाफाश