जीरा में बुआई पिछड़ी, मंदी की आशंका कमजोर पड़ी

नई दिल्ली, 30 नवम्बर (एजेंसी): राजस्थान और गुजरात में पिछले कुछ समय से जीरे की बुआई चल रही है। अभी तक के प्राप्त संकेतों पर यदि विश्वास किया जाए तो राजस्थान में बिजाई लगभग सामान्य ही होने जबकि गुजरात में घटने की आशंका है। इसके फलस्वरूप आगामी दिनों में जीरे में मंदी आने की आशंका भी अब कमजोर पड़ती नजर आ रही है। गुजरात और राजस्थान में फिलहाल जीरे की नई फसल की तेजी से बुआई का काम चल रहा है। प्राप्त हो रही सूचनाओं पर यदि भरोसा किया जाए तो इस बार राजस्थान में जीरे की बुआई कमोबेश पिछले वर्ष के आसपास ही हो सकती है लेकिन गुजरात में यह घट सकती है। एक मोटे अनुमान के अनुसार बिजाई सामान्य से करीब एक महीना देरी से शुरू होने के कारण गुजरात में जीरे की बुआई 10-15 प्रतिशत की कमी आ सकती है।