50 डिग्री से भी अधिक हो सकता है आस्ट्रेलिया में तापमान

सिडनी, 8 दिसम्बर (हरकीरत सिंह संधर) : कलाईमेंट कौंसिल रिपोर्ट के अनुसार आस्ट्रेलिया के प्रमुख शहर सिडनी, मैलबर्न व अन्य क्षेत्रों में तापमान 50 डिग्री से ऊपर होने के आसार बन रहे हैं। वर्णनीय है कि यहां पिछले दिनों में जंगलों की आग से लाखों हक्टेयर क्षेत्र जलकर राख हो गए हैं और आसमान धुएं से ढका हुआ है। एक सर्वे के अनुसार 2009 में गर्मी लू के कारण मैलबर्न व एडीलेड क्षेत्र में 500 से अधिक मर गए थे। जंगल को लगी आग से कार्बन मोनो आक्साइड तथा और अन्य ज़हरीली गैसें निकल रही हैं। 2018 से पड़े सूखे ने भी गर्मी में बढ़ौतरी हुई है। कलाइमेंट कौंसिल ने सीईओ एमंडा मैकनीज़ ने कहा कि आस्ट्रेलिया अब पहले जैसे नहीं है। पर्यावरण में बड़ी तबदीली हो रही है। वर्णनीय है कि आस्ट्रेलिया के जंगलों में 96 विभिन्न स्थानों पर आग लगी है।