सुखदेव ढींडसा राज्य सभा और परमिन्दर ढींडसा विधायक पद से इस्तीफा दें - बीबी भट्ठल

लहरागागा,14 जनवरी - (ढींडसा, गर्ग, गोयल) - पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब राज्य योजना बोर्ड की उप चेयरपर्सन बीबी राजिन्दर कौर भट्ठल ने कहा कि अकाली दल से बागी हुए सुखदेव सिंह ढींडसा को राज्य सभा और उनके पुत्र परमिन्दर सिंह ढींडसा को विधायक के पद से इस्तीपद दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी से टिकट लेकर पहले मंत्री और विधायक बने, वह अब मतभेद होने के कारण उसी पार्टी को बुरा कहते हैं। बीबी भट्ठल ने आज यहां गांव जलूर में 'अजीत' के साथ बातचीत करते कहा कि ढींडसा परिवार यदि कहता है कि उन्होंने अकाली सरकार के समय हुए बेअदबी कांड के रोषस्वरुप इस्तीफा दिया है तो जब बेअदबी कांड हुआ था, तब वह अपने पदों का आनंद क्यों लेते रहे? बीबी भट्ठल ने बादल परिवार पर भी निशाना साधते कहा कि बादल पिता-पुत्र और ढींडसा पिता-पुत्र, यह दोनों ही बराबर के दोषी हैं। दोनों परिवारों को पंजाब की राजनीति से अलग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजसी तौर पर लोगों ने शिरोमणी अकाली दल का भोग डाल दिया है और यह पहली बार हुआ है कि विधानसभा में अकाली दल विपक्ष का नेता होने की बजाय तीसरे नंबर पर रहा है।