डीएसपी सेखों द्वारा बी.बी. आशु पर धमकी के आरोप के मामले की सुनवाई दूसरी बैंच को रैफर

जनवरी (सुरजीत सिंह सत्ती): लुधियाना में लगभग 15 हज़ार करोड़ रुपए की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ों की जांच करने वाले डीएसपी बलविंदर सिंह सेखाें ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु पर धमकियां देने का आरोप लगाते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच कर दो विभिन्न याचिकाओं में जान व माल की स्वतंत्रता से सेवा में बहाली की मांगों के मामलों की सुनवाई दूसरी बैंच को रैफर कर दी गई हैं। यह याचिकाएं जस्टिस टी.एस. ढींडसा की बैंच के समक्ष सुनवाई हेतु आया था परंतु उन्होंने किसी कारण यह मामले दूसरी बैंच को भेज दिए हैं। याचिकाओं में एडवोकेट आर.एस. बैंस के ज़रिये दाखिल याचिकाआें में सेखों ने कहा था कि वह आर.के. बिल्डर के विरुद्ध जांच कर रहे थे और आशु ने जांच अपने हक में करने के लिए दबाव बनाया और ऐसा न करने की हालत में बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी।