पावर फइनेंस कॉरपोरेशन का 75 करोड़ डॉलर का अंतर्राष्ट्रीय बांड सूचीबद्ध 

नई दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) : सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का 75 करोड़ डॉलर का अंतर्राष्ट्रीय बांड सोमवार को एनएसई, आईएफएसी गिफ्ट सिटी में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का यह एकमुश्त सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय बांड निर्गम है। इस मौके पर पीएफसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी का यह एक बार में पेश किया गया सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय बांड निर्गम है। कुल 75 करोड़ डॉलर के इस बांड के लिए 2.2 अरब डॉलर की बोली प्राप्त हुई। 10.25 वर्ष की अवधि वाले बांड पर कूपन रेट यानी ब्याज दर 3.95 प्रतिशत है। सूचीबद्धता के मौके पर शर्मा ने कहा कि इससे भारत में अंतर्राष्ट्रीय बांड के लिये एक गतिशील और दक्ष बाजार के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह बांड बाद में इंडिया आईएनएक्स (इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज) और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध होगा। कंपनी के अनुसार उसके बांड को चार गुना अभिदान मिला है और उसे हर क्षेत्र से बोली मिली है। कुल बोली में 42 प्रतिशत अभिदान अमरीकी बाज़ार से और 41 प्रतिशत एशियाई बाजारों से तथा 17 प्रतिशत यूरोपीय बाजारों से प्राप्त हुआ। इस बांड के बाद पीएफसी का विदेशी मुद्रा में कर्ज 6 अरब डॉलर को पार कर गया है।