बदलियों की नीति पर की गई लापरवाही को लेकर अध्यापकों द्वारा शिक्षा विभाग की कड़े शब्दों में निंदा 

चंडीगढ़, 26 अक्तूबर - (विक्रमजीत सिंह मान) - शिक्षा विभाग द्वारा पिछले सेशन के दौरान अध्यापकों की ऑनलाइन बदली नीति जारी करने के समय शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव द्वारा हर साल अप्रैल महीने तक बदलियां करने का ऐलान किया गया था परन्तु विभाग की तरफ से इस सेशन के दौरान बीते आठ महीने के दौरान इस काम को सिरे ना चढ़ाते हुए जरूरतमंद अध्यापकों को निराशा की ओर धकेल दिया गया। डेमोक्रेटिक टीचर्ज विरोधी पंजाब द्वारा राज्य प्रधान दविन्दर पूनिया, जनरल सचिव जसविन्दर झबेलवाली और सीनियर उपाध्यक्ष विक्रमदेव सिंह ने शिक्षा विभाग की लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बदलियों पर लगी रोक को हटाकर, दूर के जिलों में काम करते हुए अध्यापकों को अपने गृह जिलों में बदली करवाने का विशेष मौका देने की मांग की है और ऐसा न होने की सूरत में उन्होंने संघर्ष शुरु करने का ऐलान भी कर दिया है।