उत्तराखंड में सभी योजनाएं केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने पर संभव हुई - सीएम धामी

झबरेड़ा, 02 जनवरी - झबरेड़ा में कृषि विभाग द्वारा आयोजित 'रबी कृषक महोत्सव' के संबोधन में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, " पिछले 5 साल में उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। ये तभी संभव हुआ जब केंद्र में भी सरकार(भाजपा) है और राज्य में भी सरकार(भाजपा) है। "  

#उत्तराखंड
#में
#सभी
#योजनाएं
#केंद्र
#और
#राज्य
#में
#भाजपा
#सरकार
#होने
#पर
#संभव
#हुई
#-
#सीएम
#धामी