नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर हत्या कर चंबल नदी में फेंका शव
ग्वालियर, 18 जनवरी - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर उसकी लाश को चंबल नदी में फेंक देने की खबर आयी है। ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नाबालिग लड़की की हत्या करके उसकी लाश को चंबल नदी में फेंक दिया गया, आरोपी के अनुसार उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। लड़की की लाश के लिए चंबल नदी में सर्च किया जा रहा है।
#नाबालिग
#लड़की
#से
#दुष्कर्म
#व
#हत्या
#कर
#चंबल
#नदी
#में
#फेंका
#शव