भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, अय्यर 15 रन बनाकर आउट

एजबेस्टन, 01 जुलाई - भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर 5वां रिशेड्यूल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। गिल और पुजारा ने भारत को ठोस शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े मगर इस जोड़े को जेम्स एंडरसन ने अपने अनुभव से तोड़ते हुए भारत को पहला झटका दिया। गिल 17 रन बनाकर स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका 46 के स्कोर पर लगा है। पुजारा को भी एंडसन ने अपने जाल में फंसाया। वह 46 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बारिश की वजह से लंच का ऐलान समय से पहले किया गया। लंच होने के लगभग दो घंटे बाद खेल शुरू हुआ और तीसरे ओवर में हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अय्यर भी 15 रन ही बना सके। भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। पंत और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।