'वारिस पंजाब दे' संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का प्रयास
जगराओं/सिधवां बेट, 18 मार्च (शमशेर सिंह गालिब, जसवंत सिंह सलेमपुरी) - जालंधर से श्री मुक्तसर साहिब को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे 'वारिस पंजाब दे' संगठन के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा सुबह से ही जगराओं से जालंधर मार्ग पर मेहतपुर के पास सतलुज नदी पुल के दोनों ओर से नाकाबंदी हो गई है।
#'वारिस पंजाब दे'
# संगठन
# अध्यक्ष
# अमृतपाल सिंह
# पुलिस
# गिरफ्तार
# प्रयास