पश्चिम बंगाल में ममता मेड डेंगू : अधीर

 
नई दिल्ली, 26 सितंबर -पश्चिम बंगाल में डेंगू के प्रकोप पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'यह डेंगू ममता मेड डेंगू है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है। बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है। बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया। डेंगू से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है। इसकी जिम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी।'

#अधीर