हरियाणा में किसानों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम
हरियाणा, 30 सितम्बर - पंजाब में जारी तीन दिन के रेल रोको आंदोलन में अपने किसान साथियों का साथ देने के लिए हरियाणा में भी किसान संगठनों ने अंबाला के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक अंबाला में रेलवे ट्रैक को जाम रखा जाएगा। किसानों का कहना है कि बाढ़ की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ है और उसका मुआवजा अब तक केंद्र सरकार के द्वारा नहीं दिया गया है और ना ही कोई स्पेशल बाढ़ राहत पैकेज दिया गया है।