पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकियां बढ़ा रहा अमरीका : मुशर्रफ

इस्लामाबाद, 26 मई (भाषा) : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने अमरीका पर पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अमरीका अपनी जरूरतों के हिसाब से पाकिस्तान से बर्ताव करता है और जब उसे इस्लामाबाद की जरूरत नहीं होती तो उसे ‘दगा’ दे देता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख ने वॉयस ऑफ अमरीका को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान - अमरीका संबंधों को काफी झटके लगे हैं और अभी यह अपने ‘सबसे निचले स्तर’ पर हैं।