अनुच्छेद 370 पर रूस ने कहा- कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

नई दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) : रूस ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को वापस लिए जाने को बुधवार को भारत का संप्रभु निर्णय एवं अंदरूनी मामला करार दिया। साथ ही रूस ने भारत एवं पाकिस्तान के बीच बातचीत के माध्यम से लंबित मुद्दों के समाधान की वकालत की। रूसी राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर भारत का फैसला देश के संविधान के अनुरूप है और रूस इस मुद्दे पर पूरी तरह अपने करीब सहयोगी के साथ है। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि (जम्मू-कश्मीर पर) भारत का फैसला एक संप्रभु निर्णय है जो उसके संविधान के अनुरूप है। इस मुद्दे हमारा रुख बिल्कुल भारत के रुख के समान है। रूसी दूत ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत, शिमला समझौते एवं लाहौर घोषणापत्र के माध्यम से अपने सभी लंबित मुद्दों को हल करना चाहिए।