अंधाधुंध गोलियां चलाकर एक नौजवान की हत्या, दूसरा भाई गंभीर घायल
मोगा,10 अक्तूबर - (गुरतेज बब्बी/ सुरिन्दर पाल सिंह) - बीती देर शाम स्थानीय शहर के गोधैवाला बस्ती स्थित दो नौजवान भाइयों द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चमकौर सिंह (34) और उसके भाई केवल सिंह पर पलविन्दर सिंह उर्फ गब्बर और उपार सिंह ने गोलियां चला दी। इस दौरान चमकौर सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भाई केवल सिंह गंभीर हालत में डीएमसी में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, परन्तु सूत्रों केसे मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
#अंधाधुंध गोलियां
# चलाकर
# नौजवान
# हत्या
# घायल