श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुल्तानपुर लोधी में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु हुए नतमस्तक

कपूरथला/ सुल्तानपुर लोधी, 13 अक्तूबर (अमरजीत कोमल/ बलविंदर लाडी) : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में अब जब एक माह रह गया है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आमद में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। आम दिनों को छोड़ कर शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टी वाले दिनों में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में नतमस्तक हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की ओर से शहर में अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन किए जा रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह रियाड़ ने बताया कि आज सांय तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका। उन्हाेंने बताया कि प्रतिदिन 70 से 80 हजार के लगभग श्रद्धालुओं के अतिरिक्त व पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों के बच्चे भी विभिन्न गुरुद्वारों के दर्शन कर रहे हैं। मैनेजर ने बताया कि पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और अन्य संस्थाओं की ओर से नगर कीर्तन किए जा रहे हैं और प्रतिदिन 4-5 नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी पहुंच कर संपूर्ण होते हैं। श्रद्धालुओं की प्रतिदिन बढ़ रही संख्या कारण यातायात की समस्या भी बढ़ रही है और कई बार ट्रैफिक जाम श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। पार्किंग दूर होने कारण श्रद्धालु कर रहे परेशानी का सामना : यातायात को निरंतर जारी रखने के उद्देश्य से भले प्रशासन की ओर से सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग का प्रबंध किया गया है और ये पार्किंग इतनी दूर रखी गई है कि श्रद्धालुओं जिनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी शामिल होते हैं, को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब तक पहुंचने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  इस संबंधी जिलाधीश इंजी: डी.पी.एस. खरबंदा ने बताया कि शहर में बनी पार्किंग के बाहर श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा द्वारा गुरुद्वारा श्री बेर साहिब तक पहुंचाने का प्रबंध शीघ्र कर लिया जाएगा।