डा. अब्बास की पुस्तक ‘बाबा गुरु नानक से उर्दू शोयरा की अकीदत’ पंजाबी यूनिवर्सिटी ने की प्रकाशित

अमृतसर, 21 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़): जम्मू-कश्मीर के ज़िला पुंछ की तहसील मंधेर के रहने वाले डा. सईद हुसैन अब्बास द्वारा अपने गाइड प्रो. नासिर नकवी के दिशा-निर्देशों पर लिखी गई पुस्तक ‘बाबा गुरु नानक से उर्दू शोयरा (शायरों का समूह) की  अकीदत-तसलीम-ओ-तफहीम’ को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला द्वारा प्रकाशित किया गया है। डा. अब्बास ने इस संबंधी ‘अजीत समाचार’ के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनके द्वारा लिखी गई उक्त पुस्तक को पांच अधिकारियों में बांटा गया है। डा. अब्बास ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके द्वारा की गई इस खोज एक उच्च साहित्यिक दस्तावेज़ बनेगा और उर्दू दुनिया द्वारा गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर एक नमृता साहित्य समर्पण होगा।