कांग्रेस से चर्चा कर प्रदेश में सरकार बनाने का कोई फैसला करेंगे - नवाब मलिक

मुंबई,11 नवंबर - एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल ने हमारे नेता को बुलाया है। ऐसा लगता है सरकार बनाने को लेकर बुलाया गया है। हमारे नेता उनसे मिलने गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने का फैसला हम कांग्रेस से चर्चा करने के बाद लेंगे।

#कांग्रेस
# चर्चा
# प्रदेश
#सरकार
# बनाने
# फैसला
# नवाब मलिक