गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती मौके गुरूद्वारे में उमड़ी संगत की भीड़

नई दिल्ली, 12 नवंबर - आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती है। गुरु नानक देव के जन्मदिन के मौके पर ही प्रकाश पर्व मनाया जाता है। देशभर में आज प्रकाश पर्व की रौनक है। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और दिल्ली का गुरुद्वारा बंगला साहिब समेत देशभर के गुरुद्वारे रोशनी में नहाए हुए हैं। कल से गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सिख गुरु नानक जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही हुआ था।