सर्वदलीय बैठक में फारूक अब्दुल्ला की हिरासत का मामला उठा


नई दिल्ली, 17 नवंबर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी  ने कहाकि सर्वदलीय बैठक में फारूक अब्दुल्ला की हिरासत का मामला उठाया गया, संसद सत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।चौधरी  ने कहाकि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने संसद सत्र के दौरान आर्थिक सुस्ती, बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर बहस किए जाने की मांग की।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक से निकलने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- 'फारूक अब्दुल्ला साहब जो 3 महीने से हिरासत में हैं, उन्हें संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।