पीएम मोदी को एनडीए की को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की अपील - चिराग पासवान
नई दिल्ली,17 नवंबर - एनडीए की बैठक के बाद बोले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हमने पीएम से निवेदन किया है कि एनडीए की एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए या फिर किसी को एनडीए का संयोजक बनाया जाए, जिससे सहयोगी पार्टियों के बीच तालमेल बढ़े।
#पीएम मोदी
# एनडीए
# को-ऑर्डिनेशन कमेटी
# बनाने
# अपील
# चिराग पासवान