ढिल्लवां हत्या मामला : अकाली दल ने बटाला में एसएसपी कार्यालय के समक्ष लगाया धरना
बटाला, 07 दिसंबर - (डा. काहलों) - अकाली नेता दलबीर सिंह ढिल्लवां की हत्या मामले को लेकर आज अकाली दल की ओर से बटाला स्थित एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरना लगाया गया है। इस धरने में पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल समेत समूची सीनियर लीडरशिप भी पहुंचेगी।
#ढिल्लवां हत्या मामला
# अकाली दल
# बटाला
# एसएसपी कार्यालय
# धरना