मलेशिया से अमृतसर पहुंची एयर एशिया की उड़ान में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध यात्री

राजासांसी, 14 फरवरी (अ.स.): गत देर रात्रि मलेशिया के कुआलालंपुर से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में पहुंची एयर एशिया की उड़ान के ज़रिये एक यात्री मेें कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने का संदेह हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि कुआलालंपुर से यहां पहुंची एयर एशिया की उड़ान संख्या डी-7188 के ज़रिये पासपोर्ट नम्बर के-3926915 पर पहुंचे यात्री कमलजीत सिंह पुत्र गुरजीत सिंह निवासी आर.एस.पुरा जम्मू की अन्य यात्रियों की तरह अमृतसर हवाई अड्डे पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा जांच की गई। इस जांच के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने का संदेह हुआ तो ज़िला के डिप्टी कमिश्नर व स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन की हिदायतों के अनुसार उक्त यात्री को तुरंत 108 एम्बुलैंस के ज़रिये अमृतसर के गुरु नानक देव जी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा इस संदिग्ध मरीज़ की जांच आरम्भ की गई।