नवंबर तक मिलेंगे 12वीं कक्षा के छात्रों को 1.73 लाख स्मार्ट फोन

अजनाला, 05 अगस्त - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब कैबिनेट ने मीटिंग के दौरान सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के लड़के और लड़कियों को नवंबर महीने तक 1,73,823 स्मार्ट फोन बांटने का रास्ता साफ कर दिया है। कोरोना महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन लेने की तैयारी की जा रही है। 50000 स्मार्ट फोन के पहले बैच की बांट जोकि राज्य सरकार द्वारा पहले ही प्राप्त हो चुके हैं, जल्द होगी। मीटिंग के बाद सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे बैच की खरीद जल्द ही कर ली जायेगी और स्मार्ट फोन बांटने की प्रक्रिया नवंबर तक पूरी कर दी जायेगी। मंत्रिमंडल के अनुसार कोरोना महामारी के चलते बच्चो की पढ़ाई का काफी नुक्सान हुआ है जबकि निजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं, जिसके चलते यह फैसला किया गया है।