बिहार: अशोक चौधरी को मिला शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार

पटना,19 नवंबर - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बना ली है, लेकिन विवादों से दामन अब भी नहीं छूट रहा है। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है और राज्‍यपाल फागू चौहान ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। जिसके बाद बिहार के भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।