भारी बारिश से समाना व आसपास के इलाकों जलभराव
समाना, (पटियाला) 21 सितंबर (साहिब सिंह) - आज शाम समाना व उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे समाना शहर जलभराव हो गया। इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं बारिश से लोगों और जानवरों को काफी राहत मिली है, लेकिन धान की तैयार फसल को नुकसान होने की आशंका है।
#भारी बारिश से समाना व आसपास के इलाकों जलभराव