भगवंत मान सरकार की 'अजीत' को दबाने की नीति की मुक्तसर विकास मिशन की बैठक में कड़ी निंदा
श्री मुक्तसर साहिब, 1 जून (रणजीत सिंह ढिल्लों) - आआज शाम श्री मुक्तसर साहिब की समाजसेवी संस्था विकास मिशन की बैठक जगदीश राय ढोसीवाल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। जिसमें भगवंत मान सरकार की पंजाब की आवाज 'अजीत' को दबाने की कड़ी निंदा की गई। इस बैठक को निरंजन सिंह रखरा , गुरपाल सिंह पाली, ओम प्रकाश खिची आदि ने संबोधित किया। प्रवक्ता ने कहा कि पहले 'अजीत' के विज्ञापनों को दबाने का प्रयास किया गया और बाद में जब सच्चाई की आवाज को छुपाया नहीं जा सका तो उनके द्वारा जंग-ए-आजादी मेमोरियल की जांच के बहाने माननीय मुख्य संपादक डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को परेशान करना शुरू कर दिया, जो बेहद निंदनीय है। मुक्तसर विकास मिशन 'अजीत' के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।