ड्रैगन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को मिला ब्रॉन्ज, गुरदासपुर के जुगराज भी थे टीम में शामिल
कलानौर, 25 जून (पुरेवाल)- गत दिवस चीन में आयोजित हुए आईसीएफ ड्रैगन बोट वॉटर स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2023 प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है। भारतीय ड्रैगन बोट टीम के पैडलर्स में गरदासपुर जिले के खिलाड़ी जगराज सिंह रॉय भी शामिल थे, जिससे जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।