अमेरिका : तहव्वुर राणा की अर्जी US में खारिज


नई दिल्ली, 19 अगस्त -  अमेरिका की अदालत ने 2008 के मुंबई हमलों के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के 62 वर्षीय कनाडाई कारोबारी तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका खारिज कर दी है। भारत को सौंपे जाने से बचने के लिए राणा ने अमेरिका के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की अदालत में Habeas Corpus यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी।

# अमेरिका