दुर्गापुर में मौजूद आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में देर रात लगी आग
पश्चिम बंगाल, 19 सितंबर - दुर्गापुर में मौजूद आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में देर रात आग लग गई। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय ने कहा, "देर रात तकरीबन 2 बजे आग लगी जिसके बाद दमकल 10 गाड़िया मौके पर पहुंची। सुबह 5 बजे तक आग बुझाने के प्रयास जारी रहे। अभी स्थिति नियंत्रण में है। सरकारी दफ्तर होने के कारण कई दस्तावेज़ कार्यालय में मौजूद थे जो जलकर खाक हो गए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कूलिंग प्रोसेस जारी है।"