तरुण चुघ ने 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' प्रोग्राम के लिए लोगों से लिए सुझाव

जालंधर, 22 फरवरी - (चिराग) - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सुझाव तरुण चुघ ने आज जालंधर में 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' प्रोग्राम के लिए सुझाव लिए। इस मौके तरुण चुघ ने पार्टी के संकल्पना पत्र के लिए आम लोगों के सुझाव संबंधी 300 संकल्प, 7500 सुझाव पेटियां और 100 फोकस ग्रुपों के बारे में बताते हुए कहा कि संकल्पना पत्र को तैयार करने और लोगों के सुझाव इकठ्ठा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सात तरीकों से देश की लगभग 10 करोड़ जनता से सुझाव इकठ्ठा करने की अनोखी पहल शुरू की है।